जन सामुदायिक चिकित्सा सेवा एवं अत्यावश्यक दवाईया
सिर्फ रविवार कक्षाएं या पत्राचार माध्यम द्वारा
10 वी पास 12 वी पास व अस्पताल में या नर्सिंग होम में काम करने वाले कम्पाउण्डर नर्स एंड रजिस्टर्ड आर एम पी डॉक्टरी पढ़ रहे विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते है |
WHO के द्वारा रजिस्टर्ड 42 एलोपैथिक दवाओं द्वारा पुरे भारत वर्ष के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में अपने प्रायमरी हेल्थ केयर सेन्टर में प्राथमिक चिकित्सा कर सकते है |
मनीऑर्डर व कोरियर द्वारा रु 200 या ऑफिस में रु 150 देकर प्राप्त किया जा सकता है |
Indian Rural Medical Association
Indian institute for health training.
(ये संस्था 1978 से भारत मे काम कर रही है।)
Word Rural Medical Association (WRMA) Geneva Switzerland
विश्व स्वास्थ्य संगठन की घोषणा के अनुसार प्रत्येक नर नारी हेतु अच्छे स्वास्थ्य की कामना ही मुख्य उददेश्य है यह घोषणा सन् 1978 मे की थी इसके अनुसार आयुर्वेदिक, होम्योपेथी, युनानी, बायोकेमिक, प्राकृतिक चिकित्सा जैसी चिकित्सा पद्वतियो के चिकित्सको को साधारण ऐलोपेथिक मेडिसिन का प्रषिक्षण देने हेतु कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेनशीयल ड्रग इन एलोपेथिक मेडिसिन मे 18 माह के कोर्स को प्रारभ किया है इस पाठयक्रम के अंतर्गत 6 माह तक साधारण ऐलोपेथिक मेडिसिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रावधान है आवश्यक औषधी पाठयक्रम पूरा होने पर परीक्षा मे उत्तीर्ण छात्रो को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदित 42 से अधिक मेडिसिन से प्रथमिक उपचार करने का अधिकार प्रदान किया जाता है |
1. 10 वी 12 वी पास मार्कशीट की 2-2 अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करे |
2. पासपोर्ट साइज की 10 कलर फोटो जमा करे |
3. आधार कार्ड की 2-2 अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करे |
4. यदि कोई डिग्री या डिप्लोमा पहले से मौजूद है तो उसकी अटेस्टेड फोटोकॉपी 2 प्रतियो में जमा करे |
1. इस 18 माह के पाठयक्रम की फीस कुल फीस 25000/- है। प्रवेश के समय 10,000/-जमा करे तथा बाकी को 4 किस्तो मे अदा करे।
2. सम्पूर्ण शुल्क परीक्षा के 2 माह पूर्व जमा करना अनिवार्य है। शुल्क जमा ना होने कि स्थिति मे परीक्षा मे बैठने की अनूमति नही दी जा सकेगी।
1. माननीय सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली द्वारा वैद्यानिकता प्राप्त ।
2. मेडिकल काउन्सील आॅफ इंडिया द्वारा नो आब्जेक्शन प्रमाण पत्र।
3. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा मान्यता प्राप्त।
4. Indian Rural Medical Association.
5. Indian Institute for Health Training.
1. इस पाठयक्रम को पूरा करने के पश्चात यदि आप भारत के किसी भी राज्य मे एलोपेथिक मेडिसिन से प्रथमिक उपचार करते है तो भारत की केन्द्रीय सरकार न राज्य सरकार व कोई भी शासकीय अधिकारी आपको केवल समझा सकते है न ही आप पर केस दायर कर सकती है और न ही दण्डित कर सकती है।
2. भारत के प्रत्येक राज्य मे प्राथमिक उपचार हेतु मान्य ।
How to treat and when to refer cases to the doctor
After the completion of CMS & ED course, candidates will be able to use Allopathic Drugs, which was approved by W.H.O for the rural areas after opening his/her Primary Health Care Centre (PHC Centre) in the rural areas of whole India. & Jobs at Govt. Hospital & private Hospital.
Indian Medicine Practitioners Association Delhi
Rs. 8000/- ( One Installment )
यह कोर्स 11/2 वर्षीय पाठ्यक्रम है जिसमें विश्वस्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के लिए शासन से मान्यता प्राप्त एलोपैथिक की लगभग 42 जनरल मेडिसिन का अध्ययन क्वालीफाईड डाॅक्टरो के द्वारा कराया जाता है । इसमें आप माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को आधार बनाकर प्राइमरी हैल्थ वर्कर के रूप में चिकित्सा कार्य कर समाज की सेवा कर सकते है । प्राथमिक चिकित्सा कार्य करने हेतु अभी तक न तो राज्य शासन से कोई रोक टोक है और ना ही केन्द्रीय शासन से ।
Read MoreTotal Visitors : 137096
Today Visits : 289